उत्तर प्रदेश बुलंदशहर खुर्जा
आपको बता दें 14 माह से खुर्जा नगर पालिका के चेयरमैन ने सफाई कर्मचारी एवं ठेकेदारों का वेतन नहीं दिया जिससे नाराज होकर बुधवार को सुबह खुर्जा नगरपालिका कर्मचारियों ने भारतीय किसान यूनियन टिकेट के साथ मिलकर अधिशासी अधिकारी के ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। और अपने वेतन की मांग करते रहे। भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी कैलाश भाग मल गौतम एवं कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। मामला गंभीर होते देख अधिशासी अधिकारी ने 2 माह का वेतन देने की आश्वासन दिया। सरकारी कर्मचारियों को अगर वेतन नहीं मिलता है तो किसान यूनियन आपको वेतन दिलाने में सहायक दिखाई दे रहा है जैसा कि खुर्जा नगर पालिका के कर्मचारियों ने भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मीडिया प्रभारी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को अधिशासी अधिकारी से मंगवाया जिस पर अधिशासी अधिकारी ने 1 हफ्ते के अंदर 2 माह का वेतन देने का आश्वासन दिया।
