बुलंदशहर खुर्जा

आज श्री गोवर्धन जी महाराज की पूजा प्रातः श्री गोवर्धन मंदिर रानी वाले चौक खुर्जा पर हुई। जहां श्री गोवर्धन महाराज जी की गोबर द्वारा निर्मित 31 फुट लंबी प्रतिमा व भगवान की पालकी का खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह व भगवान दास सिंघल ने बड़ी भक्ति भाव के साथ गोवर्धन महाराज की पूजा अर्चना किया। अपराहन श्री गोवर्धन जी महाराज जी की भव्य नगर शोभा यात्रा गोवर्धन मंदिर से प्रारंभ हुई। जो शहर के विभिन्न मार्गो जैसे सब्जी मंडी, मंडी दानगंज, बजाजा बाजार, सर्राफा बाजार बिंदा वाला चौक, कबाड़ी बाजार, गांधी रोड, पदम सिंह गेट, गंगा मंदिर, हनुमान टीला, 84 घंटा मंदिर, दीवान जी का मंदिर, गौरीशंकर मंदिर, पूर्व पंजाब नेशनल बैंक होती हुई अंत में श्री गोवर्धन मंदिर खुर्जा पर पहुंची । शोभा यात्रा में बाहर की बहुत ही सुंदर झांकियां व प्रसिद्ध बैंड बाजे अपनी-अपनी सहभागिता निभाकर एक अलौकिक दृश्य प्रस्तुत किया। हजारों श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा में भाग लेकर अपने आप को धन्य किया। इस अवसर पर भोग व प्रसाद वितरण दोपहर तथा 56 भोग का प्रसाद रात्रि 8:00 बजे भक्तों में वितरित किया गया। फूल बंगला अपने आप में आकर्षण का केंद्र रहा।

शोभा यात्रा का उद्घाटन खुर्जा की लोकप्रिय विधायका बहन मीनाक्षी सिंह एवं वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष पति भगवान दास सिंघल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजीव बंसल, राकेश वर्मा उर्फ सोनू, विकास वर्मा, निखिल पोद्दार, निमिष गर्ग, जीतू अग्रवाल, शेखर वर्मा, आशीष गुप्ता, सचिन अग्रवाल, सचित गोविल, राजीव वार्ष्णेय, शैलेंद्र वर्मा, पीयूष तायल, रोहित सिंघल, कृष्ण गोपाल सर्राफ, जीतन वर्मा, हरीश वर्मा, कृष्ण कुमार सैनी, प्रेम प्रकाशअरोड़ा नवीन गर्ग, सजल वर्मा, गौरव वर्मा, पीयूष खेमका, पंडित ओम प्रकाश शर्मा, पंडित देवेश शर्मा, पंडित सोनू शर्मा, पुष्प सोनी, योगेंद्र गुप्ता, विकास सोनी, दुर्गेश सर्राफ, लीला पहलवान, ईश्वर चंद्र शर्मा, हीरालाल वर्मा, आकाश वर्मा, गिरीश सोनी, डीसी गुप्ता कांटे वाले, किशन कुमार जैन, प्रमोद वर्मा, अनिल वर्मा, सोनू वर्मा, कुलदीप शर्मा, दीपक वर्मा, जयंत खेमका, अनुज गुप्ता, शैलेंद्र वर्मा, अभिषेक गोस्वामी, ऋतिक वर्मा, प्रेमचंद गुप्ता,डीसी गुप्ता आदि रहे।