खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह ने भाजपा जिला अध्यक्ष का किया भव्य बुलंदशहर में 17 अक्टूबर को सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर होने वाली नारीशक्ति वंदन अधिनियम सम्मेलन को लेकर खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह ने अपने कैंप कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया । खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह ने बैठक से पूर्व नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विकास चौहान का खुर्जा में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओ सहित स्वागत किया गया , उससे बाद बैठक कर आगामी होने वाले सम्मेलन को सफल बनाने के किए रणनीति बनाई गई । इस दौरान महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष वर्षा कौशिक , जिला उपाध्यक्ष पुष्पांजलि शर्मा , दीपक दुल्हेरा , संजय सिंह , भाजपा नेता मनीष कुमार ,राम अवतार सिंह , डीसी अग्रवाल , प्रमोद ठाकुर, खुर्जा विधानसभा के सभी मंडलों अध्यक्ष मौजूद रहे ।