खुर्जा समाजवादी की नगर टीम ने आज ग्राम हसनगढ़ इस्लामाबाद खरसिया आबदा नगर, मैं डोर टू डोर जनसंपर्क कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बंसी सिंह पहाड़िया के लिए वोट मांगे ग्राम हसनगढ़ इस्लामाबाद मैं फूल माला जोरदार स्वागत किया गया पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाते हुए पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी यासीन कुरेशी ने बताया कि 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे 15 सो रुपए माह समाजवादी पेंशन देंगे, पूरे 5 साल राशन फ्री देंगे साथ में 1 किलो असली घी भी देंगे इस मौके पर अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव आसिफ जमाली युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव शहजाद चौधरी लोहिया वाहिनी की राष्ट्रीय सचिव सोनी यादव अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव हबीबुर्रहमान अल्पसंख्यक सभा के जिला सचिव रिजवान चौधरी विधानसभा महासचिव इरफान तोमर खुर्जा विधानसभा महासचिव उम्रदराज एडवोकेट पूर्व नगर उपाध्यक्ष मौसम मेवाती जिला कार्यकारिणी सदस्य रिजवान राणा शहजाद बाबा री वरिष्ठ नेता दानिश कुरेशी शाहबाज कुरेशी इमरान अल्वी जिला सचिव योजन सभा बंसी पहाड़िया के भतीजे रामकुमार पहाड़िया पूर्व नगर सचिव मेहराज पूर्व नगर सचिव डॉ एजाज आदि मौजूद रहे।

You missed