खुर्जा lविधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी एडवोकेट मीनाक्षी सिंह ने आज खुर्जा नगर में वैशाली कॉलोनी ककराला गांधी रोड पर जनसंपर्क किया जनसमूह के साथ में महिलाओं ने विशेषकर इसमें रुचि दिखाईl

यह भी पढ़ें:

मीनाक्षी सिंह ने आज ग्रामीण क्षेत्र मे मुंडाखेड़ा,नगला चिति, गवा,कलेना गांव पचगाईं गांव बाड़ा गांव हमीरपुर गांव रामवास, वाहनपुर,कलाखरी,देवराला, रायपुर और गांव पलड़ा में संपर्क कियाl

इस अवसर पर श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रवादी नीतियों सर्व हितकारी नीतियों और प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए पिछली भाजपा सरकार की उपलब्धि गिनवाई।

इस अवसर पर पूर्व विधायक हरपाल सिंह ने बताया कि 2017 में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई थी तो 45 शो करोड़ का गन्ना भुगतान बाकी था परंतु सरकार ने आते ही इसको तुरंत पूर्ण कराया और पहली कैबिनेट मीटिंग में ही 86 लाख 36 हजार करोड़ पर का कर्जा माफ कियाl

पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह हरजीत सिंह टीटू , संचित बंसल, सचिन शर्मा, हर्ष चौधरी, शेर सिंह सैनी, अनिल सैनी, नवीन माहौर, राम प्रकाश शर्मा, मंडल अध्यक्ष नरेश सोलंकी, मंडल महामंत्री सुनील राघव, सरदार सिंह, छोटे खां, विजेंदर सिंह, भगवान दास, राकेश गिरी, आशुतोष, कमल सिंह, विजय राघव आदि उपस्थित रहेl

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job