बुलंदशहर खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मखदूम गंज चौकी कबाड़ी बाजार के सामने बनी क्रांतिकारी पंडित चंद्रशेखर आजाद शहीद स्मारक की मखदूमगंज चौकी इंचार्ज धीरेश कुमार व कांस्टेबलों ने साफ सफाई एवम पानी से धुलाई कर पंडित चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के बाद उप निरीक्षक धीरेश कुमार ने लोगों को मिठाई बांटकर हर घर तिरंगा लगाने की अपील की। साथ में कॉन्स्टेबल नितिन चौधरी अनुपम सचिन राठौर नरेश दीवान जी आदि सिपाही लोग मौजूद रहे।
GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

