खुर्जा भारतीय जनता पार्टी खुर्जा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मीनाक्षी सिंह के समर्थन में जाटव समाज ने मीटिंग कर मीनाक्षी सिंह को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया होराम सिंह पूर्व विधायक के सतत प्रयासों से मीटिंग में ₹57000 सभी उपस्थित जनों ने एकत्रित करके प्रत्याशी मीनाक्षी को प्रदान किए इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व विधायक होराम सिंह जी ने कहा जाटव समाज किसी का बंधा हुआ नहीं हैl प्रदेश व क्षेत्र के विकास के लिए योगी ने और प्रतिनिधियों ने जो कार्य किए हैं वह अविस्मरणीय है इस बार जाटव समाज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजई बनाने के लिए पूर्ण सहयोग करेगा इस अवसर पर पूर्व विधायक मुंशीलाल गौतम, विधानसभा के अतिरिक्त प्रभारी प्रशांत वशिष्ट खुर्जा ब्लॉक प्रमुख मोनिका सिंह, होशियार सिंह ,उदयवीर सिंह, पप्पू प्रधान, तेजवीर सिंह, विनोद प्रधान योगेश प्रधान, सुरेश प्रधान, भुवनेश प्रधान ,अमरजीत प्रधान, सुभाष ,कृपाल सिंह ,धर्म सिंह, मनोज, अनीश एडवोकेट, नेत्रपाल सिंह, राम कुमार प्रेमचंद, गंगाराम, रिंकू प्रधान, प्रवीण, राहुल ,उपस्थित रहेl साथ ही भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी मीनाक्षी सिंह ने आज भादवा आहितपुर कला नार आसपुर नगरिया उस्मानपुर भाई पुर नगला किशनपुर सनेता सफीपुर लालपुर सीकरी कनेनी सुल्तानपुर बढ़ाना में जनसंपर्क किया जनसंपर्क में बोलते हुए मीनाक्षी सिंह ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सम्मान के साथ स्वाबलंबी बनाया गया है आंगनवाड़ी आशा बैंक सखी शिक्षामित्रों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है प्रदेश में निवेशकों का आना जारी है जिससे रोजगार के साधन बढ़ेंगे खुर्जा विधानसभा क्षेत्र का साक्षी हैl विधानसभा क्षेत्र प्रभारी प्रशांत वशिष्ट ने बोलते हुए उत्तर प्रदेश में 14 करोड़ 55 लाख लोगों को डबल राशन मिल रहा है गन्ना किसानों का अधिकतम भुगतान किया जा रहा है पूर्व सरकारों का बकाया इस सरकार ने चुकाया है एक लाख 58 हजार करोड़ रूपया इसमें दिया जा चुका है शिक्षा के क्षेत्र में उद्योग धंधों के क्षेत्र में सड़क पानी बिजली हर घर जल जैसी मूलभूत आवश्यकताएं राशन की मूलभूत आवश्यकता मी प्रदेश पिछले 5 वर्षों में रिकॉर्ड तोड़ कार्य हुए हैं इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक हरपाल सिंह ,सत्य प्रकाश सिंह ,सुधीर चौधरी, बब्बू प्रधान नार, लाला प्रधान चौधरी, अजीत चौधरी प्रधान, नवीन चौधरी, मुकेश चौधरी, रवि करण चौधरी, नरेंद्र चौधरी, प्रदीप चौधरी ,करण चौधरी, चमन चौधरी, ब्रह्मपाल अंगरिया, संजय शर्मा मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह मौजूद रहे। आज खुर्जा विधानसभा भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के निधन पर शोक सभा भी की इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल ने उन्होंने केवल देश बल्कि विश्व की अद्भुत विभूति बतायाl

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job