बुलंदशहर जनपद के खुर्जा नगर के जीटी रोड स्थित बच्चों के डॉक्टर के यहां वायरल फीवर डेंगू के बच्चों की लग रही लंबी कतार इलाज के नाम पर परिजनों से वसूले जा रहे हैं मनमानी पैसे योगी सरकार की इतनी सख्ती होने के बाद भी शहर के बच्चों के प्राइवेट डॉक्टर अपने पैसे बनाने में तुले हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारी उनके ऊपर करवाई करते नजर नहीं आ रहे, जिससे कि इनका मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है वही आज बच्चे वार्ड में जहां बच्चे एडमिट थे वहीं पर दवा की जगह बीयर की खाली बोतल नजर आ रही है जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है वायरल।
GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

