बुलंदशहर खुर्जा नगर के लक्ष्मण गंज में खुर्जा प्राधिकारण ने बिना मान चित्र बन रहे मकान पर लगाया सील। आपको बता दे की बुलंदशहर की वी सी ने चार्ज संभालते ही अवैध क्लोनियो एवम बिना मान चित्र से बनने वाले मकानों पर भी कार्यवाही करती नज़र आ रही है। इसी क्रम में खुर्जा के लक्ष्मण गंज में एक व्यापारी द्वारा बनाए जा रहे बिना मानचित्र के मकान को खुर्जा प्राधिकरण ने सक्षम अधिकारी के आदेश पर लगाया सील। और जनता से अपील की है कि कोई भी कॉलोनी में प्लॉट खरीदते हैं तो उसका केडीए द्वारा पास होना अनिवार्य है, एवं मकान का निर्माण करा रहे हैं। तो उसका मानचित्र अवश्य पास कराएं नहीं तो आपके मकान पर होगी सख्त कार्रवाई।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job