खुर्जा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को खुर्जा विधानसभा प्रत्याशी मीनाक्षी सिंह के समर्थन में संवाद कार्यक्रम महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में बोलते हुए कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है और तीसरा इंजन प्रत्याशी को जीता कर आपने लगाना है यह वह इंजन है जो आपके क्षेत्र का विकास करता है पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह ने क्षेत्र के विकास के लिए बहुत कार्य किए, उनकी प्रशंसा की समृद्धि विकास सुरक्षा अपना संकल्प है प्रदेश अगर समृद्ध नहीं होगा प्रदेश का अगर विकास नहीं होगा प्रदेश मगर सुरक्षा नहीं होगी इन्हीं कारणों से तो आम जनता पिछली सरकारों में जिस प्रकार से ठगा महसूस करती थी समृद्धि विकास सुरक्षा से इस सरकार में उनका मनोबल बढ़ा है अपराधियों की सरकार से मुक्ति थाने को पेशेवर लोग नहीं चला रहे हैं ,थानाध्यक्ष चला रहे हैं दलितों के उत्थान के लिए भी पार्टी ने लगातार कार्य किए हैं एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण करके प्रदेश को उन्नति की ओर बनाने का प्रयास केंद्रीय सरकार के माध्यम से हुआ है महिला कि सुरक्षा के संरक्षकआ के लिए विभिन्न हेल्पलाइन पर तुरंत उपलब्धता व है तुरंत न्याय के लिए सरकार कटिबद्ध है कोविड टीका करण के माध्यम से जनता को इस महामारी से मुक्त कराने के लिए भी हम दृढ़ संकल्प हैं और निरंतर चिकित्सा विभाग इसके लिए कार्य कर रहा है सही चुना था और सही चुनेंगे 5 वर्ष का कायाकल्प विपक्षियों को मानसिक रूप से कष्ट दे रहा है इसीलिए वे तरह-तरह के के माध्यम से जनता को बहलाना फुसलाना चाहते हैं पर जनता ऐसे गुनाहगारों से सतर्क है उसे पता है कि इनके पास में अपने कार्यकाल में के लिए कोई उपलब्धि नहीं है l पारदर्शी प्रशासन के जरिए अनुशासित उत्तर प्रदेश आज है एक मॉडल राज्य के रूप में जनमत की दृष्टि से सरकार ने कामकाज को सामने रखा है जो कुछ करेगा वह जनता के सामने सिर उठाकर के कुछ कहने के काबिल है जनता जानती है कि केवल भाषणों से कार्य नहीं चलता काम चलता है क्षेत्र की समृद्धि और विकास से जो केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले 5 वर्ष के अंदर करके दिखाया है अर्थव्यवस्था को तो शुद्दर्ड बनाया है उद्योग में वृद्धि हुई है प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है शिक्षा को समग्रता प्रदान की गई है नकल माफियाओं को ध्वस्त किया गया है भू माफियाओं को ध्वस्त करके लोगों को उनके अधिकार दिलवाए गए हैं खाद की खरीद में अन्नदाता को राहत प्रदान की गई है साफ नियत स्पष्ट नीति और दृढ़ निश्चय से उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 साल में कार्य किए हैं महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में उनके पहुंचने पर विधानसभा के विशिष्ट जनों ने पहले हेलीपैड पर और उसके बाद स्कूल में स्वागत किया मंच से विभिन्न समाजों के अध्यक्षों को जोड़ा गया उन्हें अग्रिम पंक्ति में स्थान दिया गयाl विधानसभा प्रत्याशी मीनाक्षी सिंह बोलते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए और जनता की राय से वह हर संभव प्रयास करेंगे युवाओं को रोजगार मिले तरुणओ को शिक्षा मिले महिलाओं और बुजुर्गों को सम्मान मिले व्यापारियों की सुरक्षा हो और कोई हाथ काम से वंचित ना हो इसके लिए उनका हर संभव प्रयास रहेगाl मंच पर मंत्री महेंद्र सिंह विधानसभा प्रभारी वेदराम भाटी जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया जिला प्रभारी सुनीता दयाल पूर्व विधायक हरपाल सिंह पूर्व विधायक होराम सिंह पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह सांसद प्रतिनिधि सत्य प्रकाश सिंह आदि ने संबोधित किया इसके अलावा संबोधित करने वालों में जयप्रकाश अग्रवाल ओमप्रकाश सैनी हरजीत सिंह टीटू गुंजन गुप्ता सुधीर चौधरी कार्यक्रम का संचालन राजीव बंसल ने कियाl

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job