बुलंदशहर खुर्जा

यह भी पढ़ें:

खुर्जा नगर पालिका कि गांधी रोड पर दुकानें हैं। खुर्जा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के नाम गांधी रोड आर्य समाज मंदिर के सामने के एक दुकानदार गोपाल दास ने लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है,की आर्य समाज मंदिर के सामने नगरपालिका की 20 दुकानों की छतों पर जाने का एकमात्र सार्वजानिक झीना था। जिस रास्ते के सहारे दुकानदार छत पर जाकर बरसात का पानी निकालते थे। और बिजली वगैरा अपनी सही कर लेते थे। छत वगैरा खराब हो तो उसे भी सही करा लेते थे। लेकिन उसी सार्वजानिक झीने वाले रास्ते पर एक दुकानदार ने अपनी अलमारी लगाकर रास्ते को बंद कर दिया। पड़ोस के दुकानदार गोपाल दास ने आरोप लगाया है। कि उक्त दुकानदार इस रास्ते को बंद कर किसी को भी ऊपर जाने नहीं देता है। इसकी शिकायत खुर्जा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को लिखित शिकायत दी है। जिसमें लिखा है कि उक्त दूकान मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जो झीना अतिक्रमण कर बंद कर दिया गया है।उसको खुलवा कर दुकानदारों को दिया जाए। जिससे वह अपनी छत पर जाने की परेशानियों से निजात मिल सके।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job