खुर्जा नगर के राजकीय महिला चिकित्सालय मे बृहस्पतिवार को डी एम एच पी टीम बुलंदशहर द्वारा विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मानसिक स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ महिला चिकित्सालय के अधिक्षिका डॉक्टर मंजू अग्रवाल ने किया। शिविर में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक सिंह, डॉ सुनील कुमार, मनवीर सिंह , मनोज कुमार शर्मा, दयानंद गुप्ता, श्रीमती साधना सिंह, एवं श्रीमती अनामिका आदि डॉक्टर लोग मौजूद रहे। शिविर में कुल 190 मरीजों को देखा गया। जिसमें 26 मानसिक रोगी, 60 मरीज रक्तचाप एवं शुगर के, 56 मरीज तंबाकू के, एवं 4 को मानसिक रोग विकलांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job