खुर्जा नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर चल रहे श्री चैत्र मास नवरात्रि महोत्सव के द्वितीय दिन माता रानी को पीले रंग की पोशाक धारण कराकर चीनी का भोग लगाया गया मंदिर के मुख्य पुजारी नंदकिशोर शर्मा ने बताया की ब्रह्मचारिणी (संस्कृत: ब्रह्मचारिणी) का अर्थ है एक समर्पित महिला छात्रा जो अपने गुरु के साथ अन्य छात्रों के साथ आश्रम में रहती है । वह महादेवी के नवदुर्गा रूपों का दूसरा स्वरूप हैं और उनकी पूजा नवरात्रि के दूसरे दिन (नवदुर्गा की नौ दिव्य रातें) की जाती है। मंदिर कोषाध्यक्ष अजय गर्ग एडवोकेट ने बताया की मंदिर पर परिक्रमा मार्ग बना हुआ है जहां भक्ति पूरे श्रद्धा भाव के साथ माता रानी की परिक्रमा करते हैं उन्होंने बताया कि माता रानी की 108 परिक्रमा गोवर्धन की परिक्रमा के बराबर है मंदिर की व्यवस्था में अध्यक्ष संजय वर्मा आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल कोषाध्यक्ष अजय गर्ग एडवोकेट अनिल महाराज विकास वर्मा प्रमोद भारद्वाज एडवोकेट भू दत्त शर्मा राजकुमार गिरी आदि मौजूद रहे
GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

