बुलंदशहर खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के तहसील चौकी के मंदिर में गणेश भगवान, शेरावाली माता, एवं नंदी की विधिवत पूजा अर्चना एवं हवन के साथ की गई भगवान की मूर्तियों को विराजमान। आपको बता दे की तहसील चौकी के मंदिर में भगवान गणेश माता शेरावाली एवं नंदी जी की मूर्तियों को मथुरा से मंगाया गया एवं चौकी प्रांगण में विद्वान पंडितों द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ मंत्र उच्चारण एवं हवन पूजा के साथ मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा कर विराजमान किया गया। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के जजमान बने चौकी इंचार्ज केदारनाथ ने बताया की मंदिर में 1,2 मूर्ति हल्की सी खंडित दिखाई दे रही थी। जिस कारण मथुरा से उन मूर्तियों को मंगवा कर विधिवत पंडित जी के साथ पूजा अर्चना एवं प्राण प्रतिष्ठा करा कर मंदिर में विराजमान किया गया। इस मौके पर एसआई केदारनाथ राय,कांस्टेबल रविंद्र कुमार चौधरी कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार चौधरी, कांस्टेबल आदेश कुमार, कांस्टेबल योगेंद्र कुमार, कांस्टेबल बलजोर, कॉन्स्टेबल मोहित बैंसला, पवन कुमार फौजदार आदि दर्जनों लोगों ने पूजा अर्चना कर हवन में आहुति देते हुए सभी की तरक्की के लिए भगवान से प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job