उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा नगर में जैन समाज के महिला पुरुष एवं बच्चों ने निकाली विशाल मौन रैली।
आपको बता दूं झारखंड सरकार ने जैन समाज के पवित्र तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर जो गिरिडीह के पास है उसको पर्यटन स्थल घोषित किया गया। जिसका पूरे भारत वर्ष में जैन समाज ने विरोध प्रदर्शन किया, और अपनी मांग रखा की जैन समाज का सबसे पवित्र तीर्थ स्थल को तीर्थ स्थल ही घोषित किया जाए, न की पर्यटन स्थल। इसी संदर्भ में खुर्जा जैन समाज के महिला पुरुष एवं बच्चों ने सैकड़ों की तादात में दाताराम चौक जैन मंदिर से एक मौन रैली का आयोजन किया जो ककराला होते हुए स्टेट बैंक गली बजाजा बाजार, सर्राफा बाजार, बिंदा वाला चौक होते हुए कबाड़ी बाजार चौराहा के रास्ते गांधी रोड होते हुए जेवर अड्डे पर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की उसके बाद खुर्जा नगर की उप जिलाधिकारी लवी त्रिपाठी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने अपने पवित्र तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग की। इस रैली को संचालित कर रहा है जैन समाज के अध्यक्ष गोपाल जैन ने बताया कि अगर सरकार इस पर कोई फैसला नहीं करती है तो लड़ाई अभी आगे और जारी रहेगी और समाज इसी तरह आंदोलन करता रहेगा। इस रैली में गोपाल जैन, अशोक जैन, मुकेश जैन, चिमनलाल जैन, राहुल जैन, आराध्य जैन, आदित्य जैन, राहिल जैन, किशन जैन, मुकुल, दीपांशु, अभिषेक, अनिल जैन मोनू, टिंकू, मनीषा जैन, ज्योति जैन, अरुणा जैन,शोभा जैन आदि सैकड़ों जैन समाज के महिला पुरुष एवं बच्चों ने बड़े जोश के साथ विरोध प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें:

ब्यूरो रिपोर्ट किशन जैन

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job