बुलंदशहर खुर्जा नगर के जंक्शन रोड स्थित एक फार्म हाउस का मालिक अपने फार्म हाउस को सीधा करने के लिए कर रहा गौशाला की जमीन का अवैध कब्जा। फार्म हाउस स्वामी दीवार उठाकर कर रहा था अवैध कब्जा। तभी मौके पर पहुंचे गौरक्षणी सभा के कार्यकर्ताओं ने बनी हुई दीवार को आधी से ज्यादा गिराया। गौरक्षणी सभा के सदस्यों ने बताया कि हमारी जमीन पर दीवार उठाकर कर रहे हैं थे आरके फार्म हाउस के मालिक अवैध कब्जा। लेकीन तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा कर काम रुकवाया। और यथास्थिति बनाए रखने के लिए गौशाला के सभी सदस्यों को सक्षम अधिकारी के पास भेजा।

 

किशन जैन रिर्पोट