बुलंदशहर खुर्जा

आशिक ही निकला प्रेमिका व बेटे का हत्यारा।

खुर्जा क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि एक 13 तारीख की रात खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के हरी एनक्लेव में एक महिला व उसके बेटे की हत्या की गई थी जिसकी पुलिस ने गहनता से छानबीन की छानबीन में मृतका का आशिक रेशम पाल जो एक बैंक के का कर्मचारी है उसने किसी बात को लेकर प्रेमिका वह बेटे का गला घोट कर हत्या कर दी थी और आसाम फरार हो गया था पुलिस ने हत्यारे आशिक को आसाम से गिरफ्तार कर लाई और पूछताछ पर उसने जुर्म कबूल किया उसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाले खुर्जा थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी, प्रभारी निरीक्षक प्रताप कुमार, एवं उप निरीक्षक सुमित कुमार, एवं कांस्टेबल सुनील कुमार मैं आसाम से गिरफ्तार किया।