बुलंदशहर खुर्जा

यह भी पढ़ें:

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 15 जनवरी को खुर्जा के एनआरईसी डिग्री कॉलेज में शाखा संगम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर की उप बस्तियों से सभी 51 शाखाओं से करीब एक हजार स्वयंसेवकों को एकजुट हुए । कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वम सेवक संघ के विभाग प्रचारक राजेश द्वारा उद्बोधन दिया।

 

उन्होंने ने बताया कि सभी स्वम सेवक के जीवन में कभी भी यह क्षण नहीं आए की हमे कहना पड़े की हम कभी स्वयं सेवक थे ।समाज में सकारात्मक संदेश देने के लिए आरएसएस के द्वारा खुर्जा नगर में शाखा संगम कार्यक्रम का आयोजन 15 जनवरी को किया गया । इस कार्यक्रम में खुर्जा नगर की अलग- अलग उप बस्तियों में लगने वाली शाखाओं को एक स्थान पर एकत्रित करने का काम किया गया । कार्यक्रम स्थल पर सभी शाखाओं को एक साथ एक जगह लगाया गया । शाखा संगम का उद्देश्य समाज को संदेश देना है कि वर्तमान परिवेश में नियमित व्यायाम और खेल से किस तरह खुद को स्वस्थ रखा जा सकता है। सभी शाखाओं के कार्यकर्ताओं को एक दूसरे को जानने का मौका मिलेगा। प्रत्येक शाखा से कम से कम सौ लोगों को लाने का लक्ष्य दिया गया है। इस कार्यक्रम में नरेश (सह विभाग कार्यवाह ) , राजवीर (विभाग कार्यवाह) , सर्वचन (जिला कार्यवाह ) ,भूपेंद्र (सह विभाग प्रचारक ), कुलदीप (जिला प्रचारक), लोकेश (जिला प्रचार प्रमुख), राजू (नगर कार्यवाह), पृथ्वी , सुदर्शन ,निशांत उपस्थित रहे ।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job