खुर्जा अग्रवाल समाज के रामलीला सेवा शिविर का पूर्व चेयरमैन राजीव बंसल ने किया समापन

खुर्जा। नगर के जंक्शन रोड़ स्थित रामलीला मैदान में अग्रवाल समाज के सेवा शिविर का भव्य रूप से समापन किया गया। इस दौरान अतिथियों का माल्यर्पण कर स्वागत किया गया। जिसके बाद मां लक्ष्मी और अग्रसेन महाराज के चित्र पर पुष्पवर्षा कर दीप प्रविज्ज्लत किया गया। कार्यक्रम के संयोजक सचिन अग्रवाल भावुक बंसल तथा शोभित रहें। कार्यक्रम का समापन मनीष जिंदल ने कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नपा के पूर्व चेयरमैन और प्रसिद्व समाजसेवी राजीव बंसल और चन्द्रप्रकाश तायल ने कराया।

अग्रवाल समाज के सेवा शिविर में समापन कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। शिविर रामलीला मैदान में करीब 12 दिनों तक लगा रहा जिसमें रोजाना प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कला प्रतियोगिता, चेयर रेस, वन मिनट गेम, महाराज जी के जीवन पर प्रश्नोत्तरी, डांस प्रतियोगता , लकी ड्रा आदि का आयोजन किया गया। जिसके वितेजा प्रतिभागियों में प्रथम द्वितीय, तृतीय आने वालो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें कला प्रतियोगिता में प्रथम वृन्द्रा अग्रवाल, द्वितीय साक्षी तायल, तृतीय प्रान्सी राजौरा, जूनियर में प्रथम मोहक अग्रवाल,द्वितीय तनव गर्ग, तृतीय पुलिकित अग्रवाल वन मिनट गेम में प्रथम शेख्र अग्रवाल, तृतीय यश मित्तल, जूनियर में कर्नव, द्वितीय में दर्श, तृतीय वंशिका महिलाओ में प्रिती, 2 नीतू, 3 सुनिता सराफ, चेयर रेस जूनियर में प्रथम लाव्या गर्ग, द्वितीय चिन्ताश अग्रवाल, तृतीय यशिका बंसल, सिनिसर में प्रथम हिमपरी, द्वितीय वृन्द्रा, तृतीय जिज्ञाशी बंसल, डांस प्रतियोगिता में प्रथम राहुल पाॅप, द्वितीय ललित एडीएस, तृतीय अंकित पाप, जूनियर में यश पोपर, द्वितिय महक, तृतिय दीपिका, परफोरमेश आॅफ दी डे दुष्यन्त पागल हड़डी, जाग्रति, यशिका बंसल और प्रश्नोत्तरी में प्रथम अलका अग्रवाल, द्वितीय बंदना जिंदल, तृतीय शालू सिघंल और जूनियर में प्रथम वृन्द्रा अग्रवाल, हिमपरी अग्रवाल, तृतीय में वंशिका अग्रवाल, और कीनजल अग्रवाल आदि रहे। इसके बाद अन्य सभी प्रतिभागियों को समाज की तरफ से सम्मान पत्र वितरण किये गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश अग्रवाल आर्य, अतिथि में पीयूष अग्रवाल, दीपक गर्ग, अजंना मित्तल, निशा बंसल, बुकुल तायल, अंकुर अग्रवाल, आयुष मित्तल आदि रहे। शिविर सचिव ने अपने संबोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 12 दिन तक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी का प्यार और बड़ो का आर्शीवाद प्रापत होता रहा। लगातार 12 दिनो तक सफलतापूर्वक शिविर का आयोजन कर क्षेत्र में समाज को और नई मजबूति के साथ आगे बढ़ाया गया है। उन्होने शिविर के प्रभरी मनीष जिंदल, आयुष मित्तल, कुशल अग्रवाल, निकुंज मित्तल और भावुक बंसल आदि का आभार प्रकट किया। इसके बाद सभी पत्रकारो और रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। जिसके बाद शिविर की कार्यकारिणी औ समाज के लोगो को भी प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगो में तरूण बंसल, मनोज बंसल, अर्पित गर्ग, सचिन अग्रवाल, आयुष मित्तल, मनिष् जिंदल, चन्द्रप्रकाश तायल, राजीव बंसल, वैभव अग्रवाल, रजत बंसल, अखिल बंसल, अंकक्षित जिंदल, पारूल बंसल, योगेश मोहन अग्रवाल और हिमाशु अग्रवाल आदि रहे।