लव-जेहाद के बहाने

हरियाली तीज के मौके पर बाजार में मुस्लिम मेहंदी कलाकारों को हिंदू महिलाओं के हाथों पर मेहंदी नहीं लगाने दी जाएगी. मुजफ्फरनगर में कल मंगलवार को पूरे दिन क्रांति सेना ने अपना यह अभियान चलाया. शिव चौक, भगतसिंह चौक, बिंदल बाजार समेत कई बाजारों में क्रांति सेना का दल पहुंचा और दुकानों पर महिलाओं को मेहंदी लगा रहे कलाकारों का धर्म जाना. सेना ने यह सुनिश्चित किया के दुकानों पर मेहंदी लगाने वाले कलाकार मुसलमान नहीं है.

लव जिहाद के बहाने मुस्लिमों पर प्रतिबंधों की फेहरिस्त अब और लंबी की गई है. मुजफ्फरनगर में क्रांति सेना नाम के हिंदूवादी संगठन ने हरियाली तीज पर मुस्लिम मेहंदी कलाकारों पर रोक लगा दी है. क्रांति सेना ने बाजारों में चेकिंग करके मुस्लिम कलाकारों को भगा दिया. सेना की दलील है कि मेहंदी लगाने के आड़ में मुस्लिम कलाकार लव जिहाद फैला रहे हैं.

क्रांति सेना ने चंद रोज पहले यह ऐलान किया था कि हरियाली तीज के मौके पर बाजार में मुस्लिम मेहंदी कलाकारों को हिंदू महिलाओं के हाथों पर मेहंदी नहीं लगाने दी जाएगी. मुजफ्फरनगर में कल मंगलवार को पूरे दिन क्रांति सेना ने अपना यह अभियान चलाया. शिव चौक, भगतसिंह चौक, बिंदल बाजार समेत कई बाजारों में क्रांति सेना का दल पहुंचा और दुकानों पर महिलाओं को मेहंदी लगा रहे कलाकारों का धर्म जाना. सेना ने यह सुनिश्चित किया के दुकानों पर मेहंदी लगाने वाले कलाकार मुसलमान नहीं है.।

मुजफ्फरनगर के शहर काजी तनवीर आलम कहते है कि क्रांति सेना का नाम पहली बार सुना है. चुनाव नजदीक है और ऐसे संगठन समरसता बिगाड़ने का काम करते है. कारोबारी हर जाति-धर्म के है और उनमें ग्राहक कभी फर्क नही करता. सब मिलजुल कर रहते है. प्रशासन-पुलिस को चाहिए कि ऐसे संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करें.

मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव से इस मामले में प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गयी लेकिन कई बार रिंग करने के बाबजूद भी उनका फोन नही उठा. मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी ने भी सीयूजी नंबर नही उठाया.