दरअसल, मेरठ में लंदन से लौटे 3 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. तीनों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाए जाने की आशंका है
दरअसल, मेरठ में लंदन से लौटे 3 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. तीनों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाए जाने की आशंका है. हांलाकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. बता दें, यह तीनों संक्रमित 14 दिसंबर को लंदन से भारत आए थे. अब इनके कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. अब नए स्ट्रेन की जांच के लिए सैंपल दिल्ली भेजने को कहा गया है.
लखनऊ
ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद से ही यूपी सरकार अलर्ट है. अब तक ब्रिटेन से यूपी पहुंचे 79 लोगों का लखनऊ में कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है. फिलहाल इनमें 50 यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और बाकी 29 की टेस्ट रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ में 134 लोगों का RTPCR टेस्ट होना है. ये सभी लोग 9-23 दिसंबर के बीच यूपी पहुंचे थे. इसके अलावा, 9 दिसंबर से पहले ब्रिटेन से लौटे 130 लोगों की सैंपलिंग नहीं की जाएगी. केवल लक्षण मिलने पर ही टेस्ट होगा. बता दें, स्वास्थ्य विभाग लगातार इन पर नजर रखे हुए है और फोन नम्बर और ई-मेल आईडी के माध्यम से सबकी तलाश हो रही है.