कोरोना को काबू करने में मददगार बनेगी एहतियाती डोज : सीएमओ

यह भी पढ़ें:

-सीएमओ ने कोविड टीकाकरण अभियान पर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण

-दूसरी डोज से वंचित लोगों की सूची बनाने के दिए निर्देश

-कोविड गाइडलाइन के अनुसार पूर्ण टीकाकरण भी सभी के लिए जरूरी

 

 

अलीगढ़, 17 जनवरी 2022।

 

जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोर व किशोरियों तथा फ्रंटलाइन व हेल्थ केयर वर्कर के साथ 60 साल से अधिक उम्र के बीमारी से ग्रसित लोगों को प्रिकाशन डोज शत प्रतिशत लगाये जाने के उद्देश्य से रविवार को चलाए गए टीकाकरण अभियान का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के के.के. जैन के साथ भुजपुरा, शाह जमाल का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भुजपुरा के निरीक्षण के दौरान वहां की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शमीम अंजुम ने स्वास्थ्य केंद्र के सामने फील्ड में क्रिकेट खेल रहे बच्चों को वैक्सीनेशन के बारे में भी जागरूक किया गया।

 

कोरोना पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए (एहतियात डोज) बेहद जरूरी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने नगरीय स्वास्थ्य केंद्र शाह जमाल पर रविवार को एहतियात डोज लगवाने के बाद यह बात कही। उन्होंने बताया कि कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए कोविड गाइडलाइन के अनुसार पूर्ण टीकाकरण भी जरूरी है ‌। उन्होंने जनपद में कोविड टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने को लेकर जरूरी कदम उठाए जाने के निर्देश भी दिए।

 

सीएमओ ने कहा- इस समय कोरोना संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है। ऐसे में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है, जिन लोगों ने अभी तक किन्ही कारणों से टीके की एक भी डोज नहीं लगवाई है वह जल्द से जल्द वह बिना किसी देरी के टीका लगवा लें। उन्होंने सभी से निःशुल्क टीका का लाभ उठाने की अपील भी की

 

शहर के कोविड सैम्पलिंग प्रभारी व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि एहतियाती डोज कोरोना संक्रमण से बचाव करेगा। नगर क्षेत्र में टीकाकरण कार्यक्रम पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण व मास्क दोनों ही जरूरी हैं। टीका लगवाने का फायदा यह है कि यदि कोरोना वायरस का संक्रमण हो भी जाए तो लक्षण मामूली होते हैं और अस्पताल में भर्ती होने की संभावना कम होती है। उपचार से बेहतर है बचाव, यह बात सभी को ध्यान में रखना चाहिए।

 

 

जिले में कोविड टीकाकरण की स्थिति:

 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके माथुर ने बताया कि जिले में 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को अब तक प्रथम डोज 25,07,801 व द्वितीय डोज 14,82,130 लगाई जा चुकी है। वहीं 15 से 17 वर्ष के किशोर व किशोरियों को 2,57,671 के सापेक्ष 1,14,096 को टीका लगाया जा चुका है । उसी के उपलक्ष्य में 18,342 लक्ष्य के सापेक्ष 11000 फ्रंटलाइन वर्करों ने एहतियाती डोज लगवाया है ।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job