केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने खुर्जा नगर पालिका को दिया प्रथम स्थान।
बुलंदशहर
खुर्जा आपको बता दे राष्ट्रीय स्वच्छ कार्य कार्यक्रम (एनसीएपी) के अंतर्गत केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा वायु प्रदूषण से संबंधित डाटा आज प्रेषित किया गया है। खुर्जा नगर पालिका ने इस कार्यक्रम को 2019 से 2024 तक 20 से 30 प्रतिशत कण प्रदूषण को कम करने के लक्ष्य के साथ शुरू किया गया था, जिसे फिर 2026 तक बढ़ाकर 40 प्रतिशत किया गया था। इस वर्ष प्रेषित डाटा के अनुसार उत्तर प्रदेश की समस्त नॉन मिलियन प्लस नगर निकाय में से खुर्जा नगर पालिका द्वारा योजना अंतर्गत 34.10 प्रतिशत वायु प्रदूषण में कमी कराते हुए प्रथम स्थान पाया है।PM10 वायु गुणवत्ता का श्वसन तंत्र पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसमें कमी होने से खुर्जा नगर पालिका क्षेत्र के लोगो के स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा।
