खुर्जा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खुर्जा नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने 101 पौधे लगाए। प्रदेश सह मंत्री दिवाकर चौधरी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 5 जून को मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस पर विद्यार्थी परिषद विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने बताया कि पूरी इकाई भर में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यकर्ताओं द्वारा अलग-अलग प्रकार के पौधे लगाए गए हैं जिनमें घर में रखे जाने वाले पौधों के साथ-साथ पीपल,बरगद, जामुन, नीम आदि के पौधे भी लगाए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा प्रत्येक पौधे को लगाने के साथ-साथ उसके पालन की जिम्मेदारी भी कार्यकर्ताओं को दी जाती है जिसमें वृक्ष के आत्मनिर्भर होने तक कार्यकर्ता उसकी निगरानी रखते हैं। पौधे लगाने वाले कार्यकर्ताओं में स्वयं दिवाकर चौधरी,हीरामणि गुप्ता, राजेश वर्मा,सचिन चौधरी, कृष्णा चौहान,राहुल पंडित उर्फ बृजमोहन,दिव्या चौधरी आदि रहे।
GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

