खुर्जा। 39 यूपी बटालियन एनसीसी खुर्जा के तत्वाधान में कमांडिंग आफिसर कर्नल सौरभ मिश्रा व प्रशासनिक अधिकारी कर्नल विक्रम सेन्डा के निर्देशन में खुर्जा नगर के दाताराम चौराहा शहीद चंद्रशेखर आजाद शहीद भगत सिंह चौक पर एनसीसी कैडेट्स ने जोरो जोरो से 16 दिसंबर 50 वीं वर्षगांठ का मनाई। एनसीसी कैडेट ने तीनों शहीदों को फूल माला पहनाकर भारत माता की जय बोल कर श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी कर्नल विक्रम सेन्डा ने अपने संबोधन में कहा कि 16 दिसंबर 1971 के युद्ध के अंत के बाद 9300 पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया था और यह दिवस सैनिकों के शौर्य का सलाम करने का दिन है यह पूरे देश में यह दिवस विजय दिवस के नाम से मनाया जाता है इस मौके पर मेजर कोमेश कुमार गुप्ता,लेफ्टिनेंट निरजेंद्र,सूबेदार मेजर कैलाश राघव,सूबेदार जी वी राना,सूबेदार बलविंद्र सिंह, हवलदार अखिलेश,सर्वजीत, प्रशांत राघव उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job