खुर्जा। नगर का प्रिय होम फिल्म प्रोडक्शन इको फिल्म प्रोडक्शन के तत्वाधान में अन्य अन्य जगहों पर 51 पौधे किए गए रोपड़। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में इको फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा अन्य अन्य जगहों पर 51 पौधे लगवाए गए। प्रोडक्शन के चेयरमैन व अभिनेता विपिन शिशौदिया ने अपनी पूरी टीम के साथ शहर के भिन्न-भिन्न स्थानों पर विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में विभिन्न प्रकार के पौधरोपण की है और साथ ही संकल्प लिया की लगाए गए पौधों का देखभाल फिल्म प्रोडक्शन की टीम करेगी। साथी जनता से भी अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक एक पौधा जरूर लगाना चाहिए जिससे कि हमारा पर्यावरण एकदम शुद्र है। अभिनेता विपिन शिशौदिया ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में आज एग्जाम में पौधे लगाए गए साथ ही संकल्प लिया कि इन पौधों की देखभाल इको फिल्म्स प्रोडक्शन की टीम करेगी। पौधे लगाने से हमें भरपूर ऑक्सीजन प्राप्त होती है इसी को देखते हुए अभिनेता विपिन शिशौदिया ने जनता से भी अपील की है कि वो भी पौधे जरूर लगाएं और पर्यावरण को शुद्ध बनाएं। राइटर व सिंगर वसंत शिशौदिया,प्रताप सिंह धनोलिया,लकी चौटेले, राजकुमार सिंह,शानू शिशौदिया,सचिन शिशौदिया,नितिन ठाकुर, सुनील गुप्ता,नरेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job