आआईटी विभाग जनपद बुलंदशहर के जिला संयोजक श्री रामकिशन लोधी जी तथा जिला सह संयोजक हर्षित गर्ग जी तथा जिला सह संयोजक राजा तेवतिया जी द्वारा आयोजित जूम मीटिंग का आयोजन बहुत ही सफलता के साथ किया। जिसमें जिला टीम एवं विधानसभा संयोजकों व सहसंयोजकों ने भी भाग लिया। जिला संयोजक श्री रामकिशन लोधी जी ने लाॅक डाउन पार्ट -2 की चर्चा की। समस्याओं तथा उनके तुरंत निस्तारण पर भी चर्चा की और समस्याओं का निस्तारण भी हाथ की हाथ किया। श्री राजा तेवतिया जी ने आरोग्य सेतु ऐप सभी को डाउनलोड कराने पर जोर दिया तथा पीएम केयर फंड में अंशदान जमा करने और कराने की अपील की।
श्री हर्षित गर्ग जी ने जोर दिया कि कोई भी प्रवासी मजदूर आपके क्षेत्र में भूखा ना रहे।
इस अवसर पर खुर्जा विधानसभा संयोजक डीसी गुप्ता ने कहा कि हम सभी को जरूरतमंदों की सेवा करनी है सेवा करते समय सोशल डिस्टेंस, मास्क तथा सैनिटाइजर आदि का विशेष ध्यान रखना है हम स्वस्थ रहेंगे तभी सेवा कर पाएंगे और कोरोना वायरस पर विजय श्री प्राप्त कर सकेंगे।
