बीती रात थाना ककोड़ पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 03 शातिर सदस्यों को चोरी की एक अपाची मोटर साइकिल सहित दनकौर रोड़ ईदगाह के पास कस्बा झाझर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की दो अन्य मोटर साइकिल को दनकौर रोड पर स्थित एक पुराने बने कमरे से बरामद की गई है। अभियुक्तों द्वारा बरामद वाहनों में सें एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल को ट्रेस करने पर उक्त मोटर साईकिल ईकोटेक-3 जनपद गौतमबुद्धनगर से चोरी होना पायी गयी है जिसके संबंध में थाना ईकोटेक-3 पर मुसअं-640/20 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। बरामद पल्सर मोटर साइकिल को ट्रेस करने पर उक्त मोटरसाइकिल ई-पुलिस स्टेशन एमवी-थैप्ट क्राइम ब्रांच दिल्ली क्षेत्र से चोरी होना पाई गई है जिसके संबंध में मुअसं-029657 पंजीकृत होना पाया गया है एवं अभियुक्तों द्वारा मौके से बरामद अपाचे मोटर साइकिल को बहलोलपुर जनपद नोएडा से चोरी करने की स्वीकारोक्ति की गई है जिसके संबंध में संबंधित जनपद/थाने से जानकारी प्राप्त की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1. कृष्णा पुत्र नेपाल सिंह निवासी ग्राम भूतगढी थाना जहांगीरपुर बुलन्दशहर।
2. शाहिल पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम रामपुर बाॅगर थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर।
3. अनूप भाटी पुत्र अमरपाल भाटी निवासी ग्राम रामपुर बांगर थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी-
1. चोरी की मोटर साईकिल अपाचे नं0 एचआर-34एल-8570
2. चोरी की मोटर साईकिल एचएफ डीलक्स नं0 यूपी-16सीसी-4601
3. चोरी की मोटर साईकिल पल्सर नं0 डीएल-6एसएजे-2422
4. 01 नाजायज छुरी
अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना ककोड़ पर मुअसं-59/21 धारा 411/414 भादवि एवं मुअसं-60/21 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

