अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 04 शातिर चोरों को थाना खुर्जा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में मोटरसाइकिल स्कूटी डंपर बरामद,

बीती रात थाना खुर्जानगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 04 शातिर सदस्यों को काफी मात्रा में चोरी की मोटर साईकिलों को एक डम्फर में लादकर बेचने जाते समय शाहपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा सभी वाहन भिन्न-भिन्न स्थानों/जनपदों से चोरी किए गए है जिनके इंजन/चेचिस नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि को ट्रेस किया गया तो बरामद हाईवा डंपर दिनांक 12/13.09.21 की रात्रि में थाना खुर्जानगर क्षेत्रांतर्गत श्रीराम मैरिज होम जेवर-खुर्जा रोड़ से चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना खुर्जानगर पर मुअसं-1033/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। चेसिस नंबर MBLHAR084HHC81844 की मोटरसाइकिल के संबंध में थाना खुर्जानगर पर मुअसं-1042/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत होना पाया गया। इंजन नंबर 04DISE32002 की बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में थाना खुर्जानगर पर मुअसं-1044/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत होना पाया गया। बरामद चेसिस MBLHAW090JKHA00945 के संबंध में थाना फरीदाबाद एनआईटी जनपद फरीदाबाद पर मुअसं-160/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। बरामद स्कूटी UP-80DJ-9239 के संबंध में थाना न्यू आगरा जनपद आगरा पर मुअसं-384/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्तों द्वारा अन्य जनपदों से भी वाहन चोरी कर नंबर प्लेट, चैसिस व इंजन नंबर बदलकर बेचने की स्वीकारोक्ति की गई हैं। अभियुक्तगण रात्रि में सभी चोरी की मोटरसाइकिल को इकट्ठा करके चोरी के डंपर में लादकर हरियाणा बेचने के लिए जा रहे थे। अभियुक्तों द्वारा बरामद वाहनों में भी कुछ वाहनों के इंजन व चेसिस नंबर भी बदल रखे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1- इरफान पुत्र सुलेमान निवासी हीननपुर थाना पुन्हाना नूह मेवात, हरियाणा।
2- फरमान पुत्र बदलू निवासी ग्राम नूरपुर थाना टप्पल जनपद अलीगढ़।
3- गुलशन पुत्र राजवीर निवासी उस्मापुर थाना खुर्जानगर जनपद बुलंदशहर
4- अरविन्द पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम सैंदा फरीदपुर थाना खुर्जादेहात जनपद बुलंदशहर।
बरामदगी-
1- चोरी का एक हाईवा डंफर
2- चोरी की 12 मोटर साइकिल, 02 कटी हुई मोटर साइकिल, 02 स्कूटी।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जा नगर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चारों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।