खुर्जा, 29 अगस्त 2025 – ज़ैनिथ पब्लिक स्कूल, नई तहसील, खुर्जा में आज ‘नेशनल स्पोर्ट्स डे’ बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। यह आयोजन विद्यालय के निदेशक श्री राहुल राठी एवं प्रबंधक श्रीमती नीलम राठी के दिशा-निर्देशन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्या श्रीमती गीता डैंग और उप प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। विद्यालय के डिसिप्लिन इंचार्ज और पी.टी.आई. ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
यह आयोजन विशेष रूप से किंडरगार्टन (KG) वर्ग के बच्चों के लिए आयोजित किया गया था। छोटे बच्चों के लिए मनोरंजक और विकासपरक खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें फ्रॉग जंप (मेढ़क कूद), लैमन रेस, टग ऑफ वार, और म्यूजिकल चेयर रेस जैसी गतिविधियाँ शामिल थीं।
बच्चों ने इन खेलों में उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लिया, जिससे उनमें संतुलन, एकाग्रता, अनुशासन, और टीम भावना जैसे गुणों का विकास हुआ।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस अवसर पर निदेशक श्री राहुल राठी ने बच्चों को खेलों के महत्व को समझाते हुए स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी।
नेशनल स्पोर्ट्स डे का यह आयोजन नन्हे बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सुंदर और सार्थक पहल सिद्ध हुआ।