खुर्जा — ज़ैनिथ पब्लिक स्कूल (निकट नई तहसील, खुर्जा) में 31 जुलाई 2025, दिन गुरुवार को हेड बॉय, हेड गर्ल, डिप्टी हेड बॉय और डिप्टी हेड गर्ल के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत छात्र परिषद (Student Council Election 2025) का आयोजन किया गया। कक्षा 7 से 10 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को वोट दिया।

आज 11 अगस्त 2025, सोमवार को चुनाव परिणाम घोषित किए गए और बैज सेरेमनी (Badges Ceremony) के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक श्री राहुल राठी, मैनेजर श्रीमती नीलम राठी, प्रधानाचार्या श्रीमती गीता डैंग और उप-प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।

चुनाव परिणाम (Election Results):

  • हेड बॉय (Head Boy): राज़ राठौर (कक्षा 10)
  • हेड गर्ल (Head Girl): शिवांगी शर्मा (कक्षा 10)
  • डिप्टी हेड बॉय (Deputy Head Boy): हिमांशु राठौर (कक्षा 9)
  • डिप्टी हेड गर्ल (Deputy Head Girl): आस्था चौहान (कक्षा 9)

नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ अन्य चयनित प्रीफेक्ट्स को भी बैज प्रदान किए गए।
निदेशक श्री राहुल राठी ने छात्रों को leadership skills और responsibility के महत्व पर प्रेरक संबोधन दिया, जबकि प्रधानाचार्या श्रीमती गीता डैंग ने कर्तव्यनिष्ठा बनाए रखने की प्रेरणा दी। उप-प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता शर्मा ने छात्रों को टीमवर्क और अनुशासन के साथ कार्य करने का मार्गदर्शन दिया।

यह गरिमामय और सुव्यवस्थित आयोजन न केवल छात्रों में नेतृत्व क्षमता (Leadership) और लोकतांत्रिक मूल्यों (Democratic Values) को बढ़ावा देता है, बल्कि उन्हें संगठन कौशल और उत्तरदायित्व निभाने की शिक्षा भी देता है।