UP International Trade Show : गौतमबुद्ध नगर के व्यापारियों और उद्यमियों से पुलिस ने मांगी मदद, 5 दिन तक वर्क फ्रॉम होम की अपील –

ग्रेटर नोएडा : आगामी 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटोजीपी बाइक रेस का आयोजन होना है। इन दोनों इंटरनेशनल कार्यक्रम को लेकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस लगातार तैयारी कर रही है। आगामी 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा के काफी हिस्सों में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा। जिसकी वजह से पुलिस ने औद्योगिक इकाई और उद्यमियों से 21 से 25 सितंबर तक वर्क फ्रॉम होम करने की अपील की गई है।

व्यापारियों और उद्यमियों के साथ बैठक की

शनिवार को पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में लॉ एंड ऑर्डर अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी और ट्रैफिक डीसीपी अनिल कुमार यादव ने व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान कहा गया कि दोनों इंटरनेशनल कार्यक्रम को लेकर शहर में ट्रैफिक डायवर्सन लागू किया जाएगा। इसमें व्यापारियों और उद्यमियों को पुलिस का सहयोग देने की अपील की गई है।

ऑनलाइन या फिर वर्क फ्रॉम होम की सलाह

बैठक के दौरान आनंद कुलकर्णी ने कहा कि यातायात को सामान्य बनाने के लिए सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम होना अनिवार्य है। इसलिए औद्योगिक और व्यापक कामकाज ऑनलाइन या फिर वर्क फ्रॉम होम शिफ्ट कर दें। जिसकी वजह से सड़कों पर वाहनों का दबाव कम हो जाए। उन्होंने व्यापारियों से यह अपील की है।

21 सितंबर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू करेंगी उद्घाटन

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन 21 सितंबर को होगा। इसका उद्घाटन भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू करेंगी। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और तमाम अधिकारी मौजूद होंगे। केंद्र सरकार के काफी दिग्गज नेता और मंत्री भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसको लेकर तैयारियां की गई है। गौतमबुद्ध नगर के अधिकारियों को कहना है कि राष्ट्रपति के आने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में आ जाएंगे।

You missed