लखनऊ।

यह भी पढ़ें:

उन्नाव कांड में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को मिली जमानत के बाद सियासी हलकों में बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। इस मुद्दे पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह खुलकर सेंगर के समर्थन में सामने आए हैं और उन्होंने इसे राजनीतिक साज़िश करार दिया है।

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि “कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत हुई है, मैं इसका स्वागत करता हूं। उनके साथ अन्याय हुआ था और उनके खिलाफ साज़िश रची गई थी।” उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि “मेरे साथ भी विश्व व्यापी षड्यंत्र रचा गया था, लेकिन जनता मेरे साथ खड़ी हो गई और मैं उससे बाहर निकल आया।”

पूर्व सांसद ने आगे कहा कि कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ भी उसी तरह का षड्यंत्र रचा गया था, लेकिन हालात ऐसे बने कि वह उससे बाहर नहीं निकल पाए। उन्होंने संकेतों में कहा कि कुछ मामलों में न्याय से ज़्यादा राजनीति हावी हो जाती है।

इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में नई बहस छिड़ गई है। विपक्षी दलों ने इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, वहीं समर्थक इसे न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा बता रहे हैं। उन्नाव कांड पहले से ही संवेदनशील मामला रहा है और ऐसे में यह बयान आने वाले दिनों में राजनीतिक तापमान और बढ़ा सकता है।

GB NEWS INDIA | Category: अपराध

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job