खुर्जा (23 नवंबर 2025): नगर पालिका परिषद खुर्जा के अधिशासी अधिकारी अनवर हुसैन, गौशाला प्रभारी अनिल सिंह, राजस्व निरीक्षक अरुण, और सफ़ाई एवं खाद्य निरीक्षक रोबिन द्वारा रविवार रात 8 बजे टेना गौशाला का निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें:

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने गौशाला में ठंड से बचाव, भोजन, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्थाओं की पूरी तरह समीक्षा की।अधिकारियों ने पाया कि गौवंशों को ठंड से सुरक्षित रखने के लिए शेड को लाल पर्दों (red tarpaulin) से ठीक तरीके से ढका गया है। यह व्यवस्था रात के तापमान में गिरावट के दौरान पशुओं को गर्म रखने के लिए बेहद लाभदायक है।

निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि भूसा और चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और गौवंशों के भोजन में किसी तरह की कमी नहीं है। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि आगामी दिनों में बढ़ती ठंड को देखते हुए सभी व्यवस्थाओं को और मजबूत रखा जाए।

साथ ही टीम ने गौशाला प्रबंधन को साफ-सफाई और नियमित निगरानी को निरंतर बनाए रखने के निर्देश भी दिए।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job