Related Update: UP Social Welfare Department Outsourcing Recruitments की जांच करेगा! गड़बड़ी के आरोप के बाद बड़ा फैसला
सौरव गांगुली ने 50 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा ठोका, अर्जेंटीना फुटबॉल फैन क्लब के प्रमुख पर गंभीर आरोप
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर 50 करोड़ रुपये का मानहानि (Defamation) मुकदमा दायर किया है। इस संबंध में बृहस्पतिवार को अर्जेंटीना फुटबॉल फैन क्लब के प्रमुख उत्तम साहा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
बिना तथ्यात्मक आधार के लगाए गंभीर आरोप: गांगुली
पुलिस अधिकारी के अनुसार, शिकायत में कहा गया है कि उत्तम साहा ने जानबूझकर बिना किसी ठोस या तथ्यात्मक आधार के सौरव गांगुली पर गंभीर आरोप लगाए, जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा और व्यक्तिगत सम्मान को नुकसान पहुंचा है।
लियोनल मेसी के कार्यक्रम से जुड़ा है मामला
यह विवाद 13 दिसंबर को कोलकाता के लेक सिटी स्टेडियम में आयोजित लियोनल मेसी (Lionel Messi) के कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर के इस कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम में भारी अव्यवस्था देखने को मिली थी। दर्शकों की भीड़ ने उत्पात मचाया और स्टेडियम में तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आई थीं, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
‘मैं सिर्फ मेहमान था, आयोजकों से कोई संबंध नहीं’
सौरव गांगुली ने स्पष्ट किया है कि वे इस कार्यक्रम में केवल एक अतिथि (Guest) के रूप में पहुंचे थे और उनका इवेंट के आयोजकों से कोई व्यावसायिक या प्रबंधन संबंध नहीं था। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन या संचालन से उनका कोई लेना-देना नहीं था।‘
मिडिलमैन’ होने का आरोप बना विवाद की वजहघटना के बाद अर्जेंटीना फुटबॉल फैन क्लब के अध्यक्ष उत्तम साहा ने सौरव गांगुली पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता के कामकाज में ‘मिडिलमैन’ की भूमिका निभाई। गांगुली ने इन आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणियों से उनकी छवि को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया गया है।गांगुली बोले– व्यक्तिगत सम्मान को पहुंची ठेससौरव गांगुली का कहना है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों से उनके व्यक्तिगत सम्मान और सार्वजनिक छवि को गंभीर ठेस पहुंची है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब सोच-समझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से किया गया, जिसके चलते उन्होंने कानूनी कार्रवाई का फैसला लिया।पुलिस कर रही है मामले की जांचफिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया तय की जाएगी।
GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

