खुर्जा, 27 अगस्त 2025 — श्री सिद्धिविनायक जी की विशाल नगर शोभायात्रा का आयोजन खुर्जा में बड़े ही धूमधाम और धार्मिक उल्लास के साथ किया गया। यह भव्य यात्रा श्री गोवर्धन मंदिर, रानी वाला चौक से आरंभ हुई। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और नगर धर्ममय हो गया।

शोभायात्रा का शुभारंभ खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह एवं पूर्व चेयरमैन राजीव बंसल ने नारियल फोड़ कर और पूजा-अर्चना के साथ किया। नगर पालिका अध्यक्ष पति भगवान दास सिंघल ने गणेश प्रतिमा की पूजा और हवन किया। पूजा-पाठ का आयोजन पं. सोनू शर्मा और पं. ओम प्रकाश शर्मा द्वारा विधिवत संपन्न कराया गया।

शोभायात्रा में विभिन्न धार्मिक झांकियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिनमें मुख्य थीं:

  • गणेश जी की झांकी
  • गुरु गोरखनाथ जी
  • शेरावाली माता
  • हनुमान जी
  • राम-लक्ष्मण
  • कृष्ण-अर्जुन रथ
  • खाटू श्याम बाबा
  • बांके बिहारी जी
  • बाबा की पालकी

पूरे नगर में तोरण द्वार सजाए गए, पुष्प वर्षा द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जल सेवा, प्रसाद वितरण एवं विश्राम कैंप लगाए।

शोभायात्रा का मार्ग:
श्री गोवर्धन मंदिर → सब्जी मंडी → मंडी दानगंज → बजाजा बाजार → बिंदा वाला चौक → कबाड़ी बाजार → जेवर अड्डा → पदम सिंह गेट → गंगा मंदिर → हनुमान टीला → देवी मंदिर → गोविंद देव मंदिर → तिल भांडेश्वर → गौरीशंकर मंदिर → रायसाहब की हवेली → श्री गोवर्धन मंदिर (समापन)

इस अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य लोग, प्रशासनिक अधिकारी और स्वयंसेवक उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था में SDM, CO, कोतवाली प्रभारी व पूरी पुलिस टीम ने भरपूर सहयोग किया।

🎉 सांस्कृतिक कार्यक्रम की घोषणा

28 अगस्त (गुरुवार) को शाम 7:00 से रात 10:00 बजे तक स्टेज प्रोग्राम (Cultural Night) का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है।

आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य:

देवेश वर्मा (अध्यक्ष), विकास वर्मा (सचिव), अभिषेक गोस्वामी (जनरल मैनेजर), वैशाली गुप्ता, चेतन शर्मा, प्रेम प्रकाश अरोड़ा, डी.सी. गुप्ता (मीडिया प्रभारी) समेत अनेक लोगों का इस आयोजन में सराहनीय योगदान रहा।