नई दिल्ली: केंद्र सरकार के G-RAM-G बिल के तहत MGNREGA का नाम बदले जाने को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर सरकार के इस कदम को “दुर्भाग्यपूर्ण” करार दिया।
“ग्राम स्वराज और रामराज्य कभी प्रतिस्पर्धी नहीं रहे”
शशि थरूर ने अपने ट्वीट में कहा कि ग्राम स्वराज और रामराज्य कभी एक-दूसरे के विरोधी नहीं रहे, बल्कि ये महात्मा गांधी की चेतना के दो मजबूत स्तंभ हैं। उन्होंने कहा कि इन अवधारणाओं को टकराव के रूप में पेश करना गलत है।
महात्मा गांधी की विरासत का सम्मान करने की अपील
कांग्रेस सांसद ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि महात्मा गांधी की विरासत का सम्मान किया जाना चाहिए और बिना कारण समाज में विभाजन नहीं खड़ा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के नाम बदलने के बजाय सरकार को ग्रामीण रोजगार और जनहित के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।
MGNREGA नाम बदलने पर बढ़ा राजनीतिक विवाद
MGNREGA देश की सबसे बड़ी ग्रामीण रोजगार योजनाओं में से एक है। इसके नाम में बदलाव को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। शशि थरूर के बयान के बाद यह मुद्दा एक बार फिर राजनीतिक बहस के केंद्र में आ गया है।
GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

