नई दिल्ली | विवेक जैन
सामाजिक सरोकारों और प्रेरणादायक हस्तियों को मंच देने वाली प्रतिष्ठित मैगजीन ‘शेड्स ऑफ इंडिया’ के 11वें संस्करण का लाजपत भवन ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में भव्य विमोचन किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्य और महिला सशक्तिकरण में अग्रणी भूमिका निभाने वाली प्राची कलेक्शन की संस्थापक प्राची त्रिपाठी को मैगजीन के कवर पर मुख्य चेहरा बनाया गया।

उनके ओढ़नी लुक को अजमेरिया ज्वेलर्स, और मेकअप को अक्षरा और कशिश ने संभाला। वहीं, मैगजीन के बैक कवर पर सुरों की मलिका ईशा सक्सेना की खूबसूरत झलक देखने को मिली।

🏆 सम्मान समारोह में 23 प्रेरणास्रोत हस्तियों को किया गया सम्मानित

इस मौके पर पंडिता रामाबाई सम्मान और उड़ान यूथ आइकॉन अवार्ड से 23 ऐसे चेहरों को सम्मानित किया गया जो समाज में बदलाव की मिसाल बन चुके हैं। विशेष रूप से दिव्यांगजनों को भी उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए मंच पर सम्मानित किया गया।

सम्मानित हस्तियों में प्रमुख नाम:

  • सब इंस्पेक्टर ज्योति स्वरुप
  • डॉ. विनोद सक्सेना
  • जुडो एथलीट पलक शर्मा
  • रूही बेनर्जी
  • रामकृष्ण अग्रवाल
  • दीपक मित्तल (उड़ान फाउंडेशन) – बेस्ट सपोर्टिव पर्सनालिटी 2025

🎭 नाटक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ बनीं आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम में अस्मिता थिएटर द्वारा “मैं कौन हूं मेरी पहचान” नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें सामाजिक असमानताओं और पहचान के संघर्ष को दर्शाया गया। वहीं, कल्याण ट्रस्ट और राज फाउंडेशन के बच्चों ने भारतीय सैनिकों के बलिदान को मंच पर जीवंत किया।

🌟 प्रमुख अतिथियों ने बढ़ाया कार्यक्रम का गौरव

मुख्य अतिथियों में शामिल रहे:

  • टीवी व फिल्म अभिनेता शरहॉं सिंह (तेरी मेरी डोरियां, पद्मावत, कुमकुम भाग्य फेम)
  • अभिनेता शिवा कुमार
  • कालका मंदिर के महंत सुरेंद्र सन्नी
  • गुरु राधा सरस्वती, सैयद यासिर गुर्देजी, योगेश मालिक, जसवंत सिंह, शिल्पी बहादुर और अन्य गणमान्य व्यक्ति।

🤝 सहयोगियों का रहा अहम योगदान

इस सफल आयोजन के लिए आयोजकों ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया, जिनमें शामिल हैं:

  • संपादक सविता अरोड़ा, राखी तंवर
  • राज फाउंडेशन की अध्यक्ष सोनिया राणा
  • गिफ्टिंग पार्टनर संतोष त्रिपाठी, लोकेश सादिजा (मन्नत एंटरटेनमेंट), योगेश गोयल, गोल्डी रंधावा और अन्य।