खुर्जा (बुलंदशहर): संगीत की दुनिया के बेताज बादशाह और मशहूर गीतकार संतोष आनंद ने बुधवार को 87 वर्ष की उम्र में खुर्जा की सरजमीं पर कदम रखा। कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने कारगिल शहीद दाताराम को याद करते हुए दाताराम चौक पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इस अवसर पर कारगिल शहीद दाताराम सेवा दल के पदाधिकारियों ने संतोष आनंद का पुष्प माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। शहरवासियों ने भी उन्हें पाकर गर्व महसूस किया।
कार्यक्रम में श्योपाल सिंह, सलीम, आकाश, श्री चन्द कबी, सुनील हापुड़िया, चंद्रमणि, ब्रम्हदत्त, आदित्य गौतम, बंटी, गजेंद्र, उदित, सेवा दल के अध्यक्ष कैलाश भागमाल प्रधान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।संतोष आनंद का नाम हिंदी सिनेमा और बॉलीवुड गीतों की दुनिया में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है। उनके लिखे गीत आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं।