लखनऊ।समाजवादी पार्टी ने महाराष्ट्र में होने वाले महानगरपालिका चुनावों को लेकर अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। पार्टी ने नांदेड़ वाघाला, अकोला, नासिक और पुणे सहित कई प्रमुख नगर निगमों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। इस कदम को महाराष्ट्र की शहरी राजनीति में सपा की सक्रिय वापसी के तौर पर देखा जा रहा है

जारी सूची के मुताबिक, सांगली-मिरज-कुपवाड़ महानगरपालिका के साथ-साथ मालेगांव, अमरावती और लातूर जैसे अहम नगर निकायों में भी समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि स्थानीय मुद्दों और संगठनात्मक मजबूती के दम पर शहरी मतदाताओं में सपा अपनी पकड़ मजबूत करेगी।
समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश नेतृत्व के अनुसार यह सिर्फ पहली सूची है और आने वाले दिनों में अन्य नगर निगमों व नगर परिषदों के लिए भी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे। पार्टी ने साफ संकेत दिए हैं कि वह महानगरपालिका चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी और शहरी मतदाताओं को एक मजबूत विकल्प देगी।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में सपा की यह सक्रियता विपक्षी दलों के समीकरणों को प्रभावित कर सकती है, खासकर उन शहरों में जहां अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग निर्णायक भूमिका निभाता है।
GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

