कोलकाता:साल्ट लेक स्थित विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (VYBK) में 13 दिसंबर 2025 को हुए कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था और प्रशासनिक चूक के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से 16 दिसंबर 2025 को जारी प्रेस रिलीज़ में कई वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी गई है।
क्या-क्या कार्रवाई हुई?
प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार ने निम्न कदम उठाए हैं:
पश्चिम बंगाल के DGP राजीव कुमार को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। उनसे 24 घंटे के भीतर यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि कार्यक्रम के दौरान कुप्रबंधन क्यों हुआ और संबंधित हितधारकों के साथ समुचित समन्वय क्यों नहीं किया गया।
बिधाननगर के पुलिस आयुक्त (CP) मुकेश कुमार से भी 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा गया है। उनसे यह पूछा गया है कि कार्यक्रम प्रबंधन में बिधाननगर कमिश्नरेट की भूमिका क्या रही।
डीसीपी अनीश सरकार (IPS) के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम के दिन लापरवाही के आरोप में उन्हें जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया है।
युवा मामले एवं खेल विभाग के प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिन्हा को भी शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है और कार्यक्रम के दिन हुई चूकों पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
VYBK के CEO (सेवानिवृत्त) देव कुमार नंदन (WBCS Exe.) की सेवाएं तत्काल प्रभाव से वापस ले ली गई हैं। उन पर कार्यक्रम के कुप्रबंधन में भूमिका का आरोप है।
SIT करेगी विस्तृत जांच
मामले की गहन जांच के लिए राज्य सरकार ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। इस टीम में शामिल अधिकारी हैं:पीयूष पांडेय (IPS)जावेद शमीम (IPS)सुप्रतिम सरकार (IPS)मुरलीधर (IPS)
SIT पूरे मामले की विस्तृत जांच कर जिम्मेदारी तय करेगी।
क्या है मामला?
13 दिसंबर 2025 को साल्ट लेक के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम के दौरान भारी अव्यवस्था, सुरक्षा में चूक और समन्वय की कमी सामने आई थी। इसके बाद राज्य सरकार ने जांच समिति गठित कर रिपोर्ट मांगी थी।
GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

