खुर्जा, 8 सितंबर 2025: रोटरी क्लब खुर्जा द्वारा आज आई-केयर दयावती मूलचंद रोटरी नेत्र चिकित्सालय, किला रोड खुर्जा में निशुल्क आंखों के ऑपरेशन का कैंप आयोजित किया गया।

क्लब अध्यक्ष रो. अराध्य कुमार, सचिव रो. सुशील ढींगरा व कोषाध्यक्ष रो. कुलदीप शर्मा ने जानकारी दी कि इस शिविर में सभी रोगियों की आंखों की जांच निःशुल्क की गई। जिन मरीजों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन आवश्यक पाया गया है, उनका रजिस्ट्रेशन कर लिया गया है और सभी का ऑपरेशन पूरी तरह से मुफ्त किया जाएगा।

ऑपरेशन के बाद रोगियों को दवाइयां और काला चश्मा भी निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, जिन गंभीर रोगियों का ऑपरेशन आई-केयर नोएडा में किया जाएगा, उनके आने-जाने और भोजन की व्यवस्था भी निशुल्क की जाएगी।

कार्यक्रम संयोजक रो. दिनेश चौधरी व रो. राकेश सिंघल ने बताया कि अब तक 251 रोगियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, जिनमें से 72 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा। मरीजों की अधिक संख्या को देखते हुए ये ऑपरेशन पाँच चरणों में दिनांक 9, 10, 11, 12 और 19 सितंबर को किए जाएंगे।

इस अवसर पर रो. एसपी दादू, रो. जितेंद्र बंसल, रो. कुमुदेश गोस्वामी, रो. प्रशांत कुमार, रो. बकुल तायल, रो. पुनीत बंसल, रो. योगेश बंसल, रो. विनोद गर्ग, रो. अनिल अग्रवाल सहित कई सदस्यों ने सक्रिय सहयोग दिया।

You missed