रोटरी क्लब खुर्जा सिटी द्वारा बाल दिवस पर विशेष सेवा प्रोजेक्ट आयोजित
खुर्जा। 14 नवंबर 2025 — रोटरी क्लब खुर्जा सिटी द्वारा बाल दिवस के अवसर पर एक विशेष सेवा कार्य (Service Project) आयोजित किया गया। क्लब के सदस्यों ने पानी की टंकी नंबर 1 के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में पहुँचकर वहां उपस्थित 80 बच्चों के बीच टॉफ़ी, चॉकलेट, बिस्किट, नटखट, लॉलीपॉप और केक पैक्स वितरित किए।
इसके साथ ही:
- रो. तरुण बंसल द्वारा सभी बच्चों को एक-एक जोड़ी जुराबें भेंट की गईं।
- रो. विनोद आहूजा ने बच्चों को एक-एक पेंसिल बॉक्स अपनी ओर से प्रदान किया।
बच्चों ने अत्यंत उत्साह और हर्षोल्लास के साथ इन उपहारों को स्वीकार किया और बाल दिवस को खुशियों के साथ मनाया।
प्रार्थना और राष्ट्रगान से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा दैनिक प्रार्थना से हुई। इसके बाद बच्चों ने क्लब सदस्यों के सम्मान में राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।
सभी बच्चों ने लाइन बनाकर शांतिपूर्वक सभी सामग्रियों को ग्रहण किया। सामग्री प्राप्त करने के बाद उनके चेहरों पर खिली मुस्कान ने सभी रोटेरियन साथियों को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम संयोजक व उपस्थित सदस्य
कार्यक्रम को सफल रूप से संचालित करने में कार्यक्रम संयोजक रो. मनीष जिंदल व रो. सौरभ अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे:
- अध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश अरोरा
- सचिव रोहित अग्रवाल
- रो. अनिल बठला
- रो. तरुण बंसल
- रो. सचिन बंसल
- रो. लितेश्वर शर्मा
- रो. विनोद आहूजा
शिक्षकों और मिड-डे मील स्टाफ का भी सम्मान
रोटरी क्लब ने विद्यालय में उपस्थित शिक्षकगणों को मां तुलसा जी का पौधा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया।
साथ ही मिड डे मील बनाने वाली महिलाओं को भी सम्मानपूर्वक भेंट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

