भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की सख्त कार्रवाई: तीन बड़े बैंकों पर जुर्माना, एक कोऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द

भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) ने बैंकिंग नियमों (banking regulations) और ग्राहक सेवा (customer service guidelines) के उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई की है।

IDFC First Bank:

RBI ने IDFC First Bank पर ₹38.6 लाख का जुर्माना Know Your Customer (KYC) नियमों के पालन में कमी के कारण लगाया है।

Punjab National Bank (PNB):

PNB पर ₹29.6 लाख का जुर्माना ग्राहक सेवा से जुड़े निर्देशों की अनदेखी के लिए लगाया गया है।

Kotak Mahindra Bank:

Kotak Mahindra Bank को लोन संबंधी दिशा-निर्देशों (loan-related guidelines) का उल्लंघन करने पर ₹61.4 लाख का दंड चुकाना पड़ा है।

Kalupur Co-operative Bank:

इस कार्रवाई के तहत अहमदाबाद स्थित कलर मर्चेंट्स कोऑपरेटिव बैंक (Color Merchants Co-operative Bank) का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। अब यह बैंक किसी भी तरह की बैंकिंग गतिविधियां (banking operations) नहीं चला सकेगा।

RBI की यह कार्रवाई बैंकिंग सिस्टम में पारदर्शिता और नियमों के कड़े पालन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।