राम जन्मोत्सव 2025 के पावन अवसर पर आज दिनांक 6 अप्रैल 2025 को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 30 मार्च से निरंतर रामायण पाठ के रूप में चल रहा था, जिसका आज समापन राम नवमी के शुभ दिन पर अत्यंत हर्षोल्लास के साथ हुआ।

समारोह के दौरान भगवान श्रीराम की भव्य आरती की गई, जिसमें पंडित ओम प्रकाश शर्मा शास्त्री जी द्वारा राघवेंद्र सरकार का सुंदर श्रृंगार किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के बीच सुंदर प्रसाद का भी वितरण किया गया।

समापन अवसर पर मंदिर की मुख्य सहयोगी श्री राम प्रकाश भरतिया जी, एवं मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष अरुण कुमार महेश्वरी, सचिव बसन्त कानोडिया, कोषाध्यक्ष महेश पोद्दार, सदस्य ज्ञान पोद्दार, भारत भूषण पोद्दार, गोपाल सराफ, कृष्ण गोपाल सराफ, संदीप सराफ, दुर्गेश सराफ, अजय सिंघानिया, रमन सराफ, हिमांशु सराफ, मनोज केजरीवाल, किशन जैन, तथा समाज की महिला शक्ति एवं शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पूरे वातावरण में भक्ति, श्रद्धा और धार्मिक उल्लास का अद्भुत समन्वय देखा गया।