खुर्जा (Bulandshahr News): रोटरी क्लब खुर्जा सिटी द्वारा रक्षाबंधन पर्व का आयोजन इस बार एक अनोखे अंदाज में थाना कोतवाली खुर्जा नगर में किया गया। क्लब की महिला सदस्यों और रोट्रैक्ट क्लब की बच्चियों ने पुलिसकर्मियों की कलाई पर राखी बांधकर मिठाई खिलाई और उन्हें उनके सेवा भाव के लिए सम्मानित किया।

महिला कोऑर्डिनेटर कल्पना वर्मा और संगीता शर्मा ने कहा कि पुलिस विभाग ही ऐसा है, जिसे त्योहारों पर छुट्टियां नहीं मिलतीं। वे अपने परिवार से दूर रहकर जनता की सुरक्षा में डटे रहते हैं। इसीलिए रोटरी क्लब ने इस वर्ष यह पर्व पुलिसकर्मियों के साथ मनाने का निर्णय लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत महिला सदस्य एन. एनेज और आशा अग्रवाल, रोट्रैक्टर वंशिका अग्रवाल, आशी और उर्मिला ने SHO पंकज राय को राखी बांधकर की। इसके बाद SSI पिंकी सिंह, अपराध निरीक्षक डीके शाही, राजेश सिंह, SI प्रेमवीर सिंह, दिनेश कुमार, विनीत कुमार, प्रदीप कुमार, अंकुर कुमार सहित कई पुलिस व होमगार्ड कर्मियों को राखी बांधकर मिठाई खिलाई गई।

सम्मान और उपहार

रोटरी क्लब के सदस्यों ने सभी पुलिस अधिकारियों को स्मृति चिन्ह और कार्यालय के लिए तुलसी का पौधा भेंट किया।

विशेष सहयोग

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका आशा अग्रवाल, वंशिका, कल्पना वर्मा, श्रुति बंसल, तनु चौधरी, रेनू बाठला, श्वेता बंसल, संगीता शर्मा, प्रिया अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अरोरा, सचिव रोहित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपांशु बंसल, लितेश्वर शर्मा, नीरज वर्मा, अंकुर अग्रवाल, अनिल बाठला, प्रवीन शर्मा, रोहित सिंघल, जितेंद्र अग्रवाल, अरुण जैन, तरुण बंसल, आकाश जैन तथा रोट्रैक्ट क्लब की वंशिका, आशी, उर्मिला का विशेष योगदान रहा।