प्रतापगढ़, मान्धाता:विश्वनाथगंज विधानसभा से विधायक पद के लिए दावेदारी पेश कर रहे समाजसेवी राजेंद्र पासी उर्फ राणा ने रविवार को अपने ग्राम सभा धरमपुर में एक अनूठी पहल के तहत ग्रामीणों को लगभग 3000 पेड़ उपहार स्वरूप वितरित किए। इन पेड़ों में फलदार एवं छायादार प्रजातियाँ शामिल थीं।
यह कार्यक्रम धरमपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया जहाँ ग्रामीणों को हरियाली का संदेश देते हुए पेड़ सौंपे गए। पेड़ पाकर ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।
राजेंद्र पासी ने कहा:>
“गाँव को हरा-भरा और स्वच्छ बनाना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है।”