केरल में BJP-NDA को ऐतिहासिक जनादेश, PM मोदी बोले— ‘विकसित केरल’ के लिए जनता ने NDA पर जताया भरोसा
नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में BJP-NDA को मिले समर्थन पर जनता का आभार जताया है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सिलसिलेवार पोस्ट करते हुए कहा कि केरल की जनता अब UDF और LDF से ऊब चुकी है और सुशासन व विकास के लिए NDA को एकमात्र विकल्प मान रही है।
PM मोदी ने खास तौर पर तिरुवनंतपुरम नगर निगम में BJP-NDA को मिले जनादेश को केरल की राजनीति में एक “वाटरशेड मोमेंट” बताया।
🗳️ PM मोदी का बड़ा बयान
प्रधानमंत्री ने लिखा कि केरल के लोग यह मानते हैं कि राज्य की विकास संबंधी आकांक्षाओं को केवल NDA ही पूरा कर सकता है। उन्होंने कहा कि NDA का लक्ष्य #VikasitaKeralam (विकसित केरल) बनाना है, जहां सभी के लिए अवसर हों।

