प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया नई पंबन ब्रिज का उद्घाटन, ट्रेन और जहाज़ को दिखाई हरी झंडी

आज तमिलनाडु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की सबसे महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में से एक — New Pamban Railway Bridge — का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने एक express train और एक cargo ship को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो भारत की transport connectivity और logistics network को एक नई दिशा देगा।

Watch Video | पूरा वीडियो देखें:

PM मोदी के पंबन ब्रिज उद्घाटन समारोह की पूरी वीडियो देखें: