पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन अब ऑनलाइन, थाने जाने की जरूरत खत्म

यह भी पढ़ें:

नई दिल्ली: पासपोर्ट से जुड़ी प्रक्रिया को आसान बनाते हुए सरकार ने पुलिस वेरिफिकेशन (PCC – Police Clearance Certificate) की सुविधा को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है। अब पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन के लिए थाने के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आवेदक घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और समय की बड़ी बचत कर सकते हैं।

यह सुविधा उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो नौकरी, पढ़ाई या विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी करना चाहते हैं।

✅ ऑनलाइन पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन के फायदे

पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रिया आसान

थाने जाने से छुटकारा

समय और मेहनत की बचत

डिजिटल प्रक्रिया से पारदर्शिता

PCC ईमेल पर PDF के रूप में उपलब्ध

🖥️ PCC (Police Clearance Certificate) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

1️⃣ passportindia.gov.in पोर्टल पर रजिस्टर करें
2️⃣ लॉगिन कर PCC के लिए आवेदन करें
3️⃣ निर्धारित शुल्क का भुगतान करें
4️⃣ अपनी सुविधा के अनुसार अपॉइंटमेंट बुक करें
5️⃣ वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद
6️⃣ PCC ईमेल पर डिजिटल PDF के रूप में प्राप्त करें

📩 डिजिटल PCC की सुविधा

वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद अंतिम Police Clearance Certificate आपको ईमेल पर डिजिटल PDF फॉर्मेट में मिल जाएगा, जिसे आप जरूरत के अनुसार डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job